
ब्लड कैंसर में क्या नहीं खाना चाहिए – Good Health Tips 4U
- admin
- 0
- Posted on
ब्लड कैंसर के मरीज को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है, इसलिए हम इस लेख में बताएँगे कि आपको ब्लड कैंसर में क्या नहीं खाना चाहिए और किन किन चीजों को लेकर आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

जब व्यक्ति के शरीर में खून की कमी हो जाती है तो व्यक्ति को कई बीमारियाँ होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। ब्लड कैंसर भी खून से संबंधित बीमारी है, जो कि किसी भी उम्र में होने वाली बिमारियों में से एक है। ब्लड कैंसर खून में होने वाला कैंसर होता है, ब्लड कैंसर को रक्त कैंसर व ल्युकेमिया के नाम से जाना जाता है। ब्लड कैंसर होने पर कैंसर की कोशिकाएं व्यक्ति के शरीर में खून नहीं बनने देती है जिससे कि ब्लड कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में खून की कमी हो जाती है। ब्लड कैंसर व्यक्ति की बोन मैरो को भी काफी नुकसान पहुंचाता है।
ब्लड कैंसर के लक्षण
- जोड़ों और हड्डियों में बहुत दर्द होना
- लिम्फ नोड्स में सुजन आना
- बार-बार संक्रमण होना
- त्वचा का पीला होना
- लगातार रक्त स्राव होना
- थकान व कमजोरी महसूस होना
- भूख कम लगना
- वजन कम होना
- पसीना और बुखार आना
आपको भी अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे तो उसे नजरअंदाज करने के बजाय उसका सही समय पर उपचार करवाए और अपने खान-पान को लेकर भी सावधानी अवश्य बरतें। ब्लड कैंसर तब जानलेवा हो सकता है जब इसके लक्षण दिखाई देने के बाद भी इसे टाल दिया जाए और इसका समय पर इलाज ना कराया जाए। इसके अलावा डॉक्टर के इलाज के साथ साथ ब्लड कैंसर में आपको अपने खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूर है।
ब्लड कैंसर में खाने को लेकर पीड़ित व्यक्ति के सामने बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि से लोगों को यह पता नहीं होता कि ब्लड कैंसर की बीमारी दौरान क्या क्या नहीं खाना चाहिए और किन चीजों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप भी ब्लड कैंसर की समस्या से जूझ रहे है तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि आपको ब्लड कैंसर में क्या नहीं खाना चाहिए। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ें।
ब्लड कैंसर में क्या नहीं खाना चाहिए
- ब्लड कैंसर की समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को मसालेदार भोजन और जंक फूड से परहेज करना चाहिए।
- दुध से बने उत्पाद खाने से बचें क्योंकि ये ब्लड कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के लिए बांधा उत्पन्न कर सकते हैं।
- बाहर का खाना यानी कि पैक्ड फूड में फैट व वसा की मात्रा अधिक होती है इसलिए ब्लड कैंसर के मरीज को बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए।
- खाद्य पदार्थों में नमक का अत्यधिक सेवन करने से बचें, कम मात्रा में ही नमक का सेवन करें।
- काफी, शराब और तंबाकू जैसे उत्तेजक पदार्थों का सेवन ब्लड कैंसर में नुकसानदायक होता है, इसलिए इनसे दूरी बनाकर रखें।
आपको इस पोस्ट के माध्यम से पता चल ही गया होगा कि ब्लड कैंसर में ये चीजें आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए जितना हो सके इन चीजों से दूरी बनाकर रखें। साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि इस घातक बीमारी में लापरवाही बिकुल भी ना बरतें और सही समय पर अपना इलाज कराए और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। हमारा सही खान-पान ही स्वस्थ जीवन का आधार होता है।
Also Read: हाई ब्लड प्रेशर में क्या नहीं खाना चाहिए