
पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं – Good Health Tips 4U
- admin
- 0
- Posted on
यदि आप पाइल्स के रोग से परेशान हैं और आप के मन में भी यह सवाल है कि पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं, तो आज हम इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
बवासीर गंभीर बीमारी है जिसे पाइल्स भी कहा जाता है। जिसमें व्यक्ति अल्प ज्ञान व भ्रम की वजह से इलाज नहीं करवा पाता है व ज्यादातर लोग ऐसे ही इस पर ध्यान नहीं देते। ऐसी स्थिति में उन्हें गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। अपने नियमित खान-पान व जीवनशैली पर ध्यान नहीं दे पाने की वजह से इस तरह की बीमारियों का जिम्मेदार व्यक्ति खुद होता हैं। अनियमित और असमय खाना खाने का हमारे स्वास्थ्य पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। नींद की कमी के चलते शारीरिक और मानसिक समस्याएं पैदा हो सकती है और फिर इस तरह बिमारियों इंसान को घेर लेती है। खानपान के साथ-साथ भरपूर नींद भी आवश्यक है, और स्वस्थ जीवन के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार भी हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है।
Also Read: बवासीर में चाय पीनी चाहिए या नहीं
पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं
आज का हमारा लेख बवासीर के ऊपर है, जिसमें बवासीर के मरीजों द्वारा यह प्रश्न किया गया है कि क्या पाइल्स की बीमारी में हम गुड़ खा सकते है या नहीं, तो आज हम इसी बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे की क्या आपको पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं।
गुड में कैरोटीन, निकोटिन, फास्फोरस, विटामिन A, विटामिन B1, विटामिन B2 और विटामिन C जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होने के कारण गुड़ का उपयोग खांसी, दमा, पेट के कीड़े जैसी कई बिमारियों में कर सकते है गुड में आयरन पाए जाने की वजह से यह खून की कमी को भी दूर करता है। इसकव अलावा गुड में पोटेशियम होने की वजह से ये हमें हार्ट अटैक से भी बचाता है। यहाँ हमारे शरीर से हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकाल कर लिवर को स्वस्थ रखता है। गुड़ के सेवन से रक्त प्रवाह बेहतर होता है और इसमें मौजूद कैल्शियम की वजह यह हड्डियों को मजबूत बनाता है।
इसी तरह गुड़ खाने के अनगिनत फायदे हैं और इसका सेवन पाइल्स के रोगियों के लिए भी काफी लाभकारी होता है। गुड़ हमारी पेट संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है और बवासीर में गुड़ खाने से कब्ज, दर्द और सुजन जैसी कई समस्याए भी ठीक होती है। इतना ही नहीं, गुड़ के इस्तेमाल से आप पुरानी बवासीर को भी ठीक कर सकते है। गुड़ मल त्याग के दौरान हो रही परेशानी को कम करता है और मूत्र प्रवाह को भी ठीक करता है।
गुड़ का सेवन करके पाचन तंत्र को तंदुरुस्त किया जा सकता है। गुड़ आसानी से पच जाता है और यह गैस की समस्या से भी हमें निजात दिलाता है। गुड़ थकान और कमजोरी को दूर कर एनर्जी लेवल को बढ़ाता है। गुड के इस्तेमाल से खून में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है। कब्ज के कारण कहीं शारीरिक बीमारियां होती है, कब्ज भी बवासीर के कारणों में से एक होता है कब्ज के रोगियों के लिए गुड़ का सेवन काफी लाभ पहुँचा सकता है, इसलिए उन्हें इसका सेवन अवश्य करना चाहिए।
तो उम्मीद है आपको इस पोस्ट को पढ़कर यह स्पष्ट हो गया होगा कि गुड़ का सेवन करने के कितने फायदे है, यदि आप भी बवासीर यानी पाइल्स के मरीज है तो आपके लिए यह अच्छी बात है कि आप बवासीर में गुड़ का सेवन कर सकते हैं।
Also Read: बवासीर में बादाम खाना चाहिए या नहीं