
शुगर में दूध पीना चाहिए कि नहीं – Sugar Mein Doodh Peena Chahiye Ki Nahi
- admin
- 0
- Posted on
इस पोस्ट में बताया गया है कि शुगर में दूध पीना चाहिए कि नहीं और साथ ही यह भी बताया गया है कि शुगर के मरीज को दूध का सेवन करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
शुगर की बीमारी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में गंभीर समस्या बन चुकी है। शुगर बुजुर्गों के साथ साथ युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है। शुगर एक ऐसी बीमारी है अगर एक बार किसी व्यक्ति को हो जाए तो उस व्यक्ति को दवाइयों के सहारे अपना जीवन व्यक्तीत करना पड़ता है और हमेशा अपने खाने पीने का भी ध्यान रखना होता है ताकि उनका शुगर लेवल नियंत्रण में रहे। शुगर के मरीजों के लिए उनका खानपान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
शुगर के कुछ मरीजों के मन में अक्सर यह प्रश्न रहता है कि उन्हें शुगर में दूध पीना चाहिए कि नहीं। अगर आपके भी मन में यह प्रश्न है तो हमारे साथ इस पोस्ट में आगे बने रहिये, हम आपके इस प्रश्न का जवाब इस पोस्ट में आगे देने वाले है।
शुगर में दूध पीना चाहिए कि नहीं
दुध में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, जिंक, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होने की वजह से ये हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है। कम फैट और कम कैलोरी वाले दूध में शुगर की मात्रा कम होने की वजह से शुगर के मरीजों के लिए अच्छा होता है। दुध शुगर के मरीजों में कार्बोहाइड्रेट के पाचन को धीमा करके खुन में शुगर लेवल को नियंत्रित करता है। डायबिटीज के मरीज सुबह दुध का सेवन करके अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते है।
Also Read: शुगर में चाय पीना चाहिए कि नहीं
किन्तु शुगर के मरीजों को दूध का सेवन करते समय कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए। शुगर के रोगियों को रात के सोते समय दूध का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि रात को सोते समय शुगर के मरीजों के लिए दूध का सेवन करना खतरनाक होता है। यदि शुगर के मरीज सोते समय दूध पीते है तो उनके शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ सकती है, इसलिए इस बात का अवश्य ध्यान रखे और सोने से पहले दूध का सेवन न करें।
दुध में दालचीनी मिलाकर पीना शुगर के मरीजों के लिए काफी लाभकारी होता है क्योंकि दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होने के कारण दालचीनी वाला दुध हमारे शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल करता है। इसके अलावा अगर आप शुगर से पीड़ित हैं और आप दूध का सेवन करना चाहते है तो आप चाहें तो दूध में हल्दी मिलाकर भी पी सकते हैं। किन्तु इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि आप कम फैट वाले दूध का ही सेवन करें।
अभी हमने आपको बताया कि शुगर में दूध पीना चाहिए कि नहीं और शुगर के मरीज को दूध का सेवन करने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में हमारे द्वारा साझा की गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
Also Read: शुगर में क्या क्या परहेज करना चाहिए